सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गम्भीर रूप से हुए घायल

धारा लक्ष्य समाचार राकेश यदुवंशी निघासन (खीरी)। निघासन थाना क्षेत्र के ढखेरवा रोड़ पर ओमनी व पिकप की टक्कर से बाइक सवार हुए गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निघासन सीएचसी में भर्ती कराया है |जहाँ पर घायलों की स्थिति खराब देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है | मिली  जानकरी के अनुसार निघासन कस्बे के रकेहटी देहात के चिरीमार पुरवा से निघासन आते हुए दो बाइक सवार नन्हू पुत्र तौले उम्र करीब 28 वर्ष निवासी सिंगहा खुर्द…

Read More