Barabanki News: सतरिख की दरगाह में पहली आम की सीप पेश

बूढ़े बाबा की दरगाह में रमजान गाजी ने निभाई वर्षों पुरानी परंपरा धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। सतरिख स्थित दरगाह शरीफ हजरत सैय्यद सालार साहू गाजी (बूढ़े बाबा) के वार्षिक उर्स से पहले एक प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया गया। सतरिख निवासी रमजान गाजी ने अपने बाग के पहले पके आम की सीप दरगाह में पेश की आम की पहली सीप को दरगाह में पेश किया। जाना यहां की पुरानी परंपरा है। पिछले साल यह सम्मान दरियाबाद निवासी आमिर राईन को मिला था। प्रबंध कमेटी के सचिव चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी ने…

Read More