Barabanki Uttar Pradesh: 171 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न- गरीब परिवारों के लिए योजना बनी सहारा : अपर्णा यादव

– कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मा. राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा धारा लक्ष्य समाचार पत्र बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल 171 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें ब्लॉक बनीकोडर के 51, दरियाबाद के 42, सिरौली के 48, पूरे डलई के 24, नगर पंचायत रामसनेही घाट के 2, सिद्धौर के 1 तथा हरख के 3 जोड़े शामिल रहे। इनमें से 5 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा, जबकि शेष का विवाह गायत्री परिवार के पंडितों द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री…

Read More