Amethi UP : सीआरपीएफ जवानों ने शहीद की बेटी की शादी में थामी चुनरी, निभाई विवाह की सभी रस्में

धारा लक्ष्य समाचार पत्र संग्रामपुर/अमेठी। विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के जोगापुर अम्मरपुर निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान केदारनाथ मिश्र की छोटी पुत्री सुषमा मिश्रा का विवाह वृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ। शादी समारोह में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में पहुँचे और पिता का दायित्व निभाते हुए दुल्हन के सिर पर चुनरी थामकर ‘साया’ की रस्म पूरी की। उनकी उपस्थिति से पूरा माहौल भावुक हो उठा। शहीद केदारनाथ मिश्र (एफ.एन.-850809737, एचसी/जीडी) 17 अगस्त 2006 को जम्मू-कश्मीर के लाल चौक के पास गश्त के दौरान आतंकियों से मुठभेड़…

Read More