Barabanki: स्वर्गीय चंद्र मौलि वर्मा सभागार को ब्लॉक के कर्मचारियों ने बनाया गैरेज*

ब्लॉक के कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी बाइक खड़ी करने के लिए कहीं कोई भी जगह खाली नहीं मिली तो उन्होंने एक समाज सेवी के नाम पर बनाए गए सभागार को गैरेज बना दिया और अपनी बाइकों को लाकर खड़ी कर दिया यह सभागार सरकार द्वारा कई लाखों रुपए की लागत से निर्माण किया गया । और टाइल्स भी लगाई गई आखिर बाइक खड़ी करने के बाद यदि टाइल्स टूटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा और किसके आदेशानुसार यहां पर बाईके खड़ी की गई । इसकी जानकारी नही हो…

Read More