Barabanki: स्वर्गीय चंद्र मौलि वर्मा सभागार को ब्लॉक के कर्मचारियों ने बनाया गैरेज*

ब्लॉक के कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी बाइक खड़ी करने के लिए कहीं कोई भी जगह खाली नहीं मिली तो उन्होंने एक समाज सेवी के नाम पर बनाए गए सभागार को गैरेज बना दिया और अपनी बाइकों को लाकर खड़ी कर दिया यह सभागार सरकार द्वारा कई लाखों रुपए की लागत से निर्माण किया गया ।

और टाइल्स भी लगाई गई आखिर बाइक खड़ी करने के बाद यदि टाइल्स टूटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा और किसके आदेशानुसार यहां पर बाईके खड़ी की गई ।

इसकी जानकारी नही हो सकी पूरा मामला बाराबंकी जनपद के सिद्धौर ब्लाक कार्यलय का है जहां पर स्वर्गीय चंद्रमौलि वर्मा सभागार में 30 अप्रैल2025 को समय लगभग 10:00 बजे अवलोकन करने के बाद यह देखने को मिला जहां पर बैठने की जगह है वहां पर बाइक खड़ी हैं जो स्पष्ट फोटो में देखा जा सकता है।

आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा उक्त मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी सिद्धौर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो इतना इंपॉर्टेंट विषय को उठाया हमारे सामने वहां पर जो गाड़ियां खड़ी होती थी अब कभी नहीं खड़ी होगी ।

Related posts

Leave a Comment