हनुमानजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पड़रिया तुला में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

धारा लक्ष्य समाचार (अन्तिम सिंह / प्रेमबहादुर यादव)  पड़रिया तुला (खीरी)। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पड़रिया तुला कस्बे में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा पड़रिया तुला के श्री बालाजी मंदिर से चौसंधे आश्रम तक ले जाई गई,जहां पर भंडारे का आयोजन के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए,सुरक्षा व्यवस्था के लिए भीरा थाना के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। शनिवार के दिन श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पड़रिया तुला कस्बे के…

Read More