हनुमानजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पड़रिया तुला में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

धारा लक्ष्य समाचार (अन्तिम सिंह / प्रेमबहादुर यादव) 

पड़रिया तुला (खीरी)। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पड़रिया तुला कस्बे में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा पड़रिया तुला के श्री बालाजी मंदिर से चौसंधे आश्रम तक ले जाई गई,जहां पर भंडारे का आयोजन के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए,सुरक्षा व्यवस्था के लिए भीरा थाना के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही।

शनिवार के दिन श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पड़रिया तुला कस्बे के निर्माणाधीन श्री बालाजी मंदिर पर कस्बा वासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुबह श्रीबालाजी महाराज की पावन ज्योति को सबसे पहले कस्बे के श्री ठाकुद्वारा मन्दिर पर ले जाई गई। जहां पर पूजन अर्चन के साथ पावन ज्योति को राम दरबार व गाजे बाजे,रोड डीजे,सुंदर सुंदर झांकियों के साथ मलूकापुर,रामदीनपुरवा के रास्ते चौसंधे आश्रम तक ले जाया गया।

जहां विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। शोभायात्रा में पदयात्रा कर रहे हजारों श्रद्धालुओं के लिए रास्ते पदयात्रा में शामिल हजारों भक्तों को लिए रास्ते में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजीत सिंह,व्यापारी संदीप गुप्ता,गोपी गुप्ता,संदीप गुप्ता (महादेव) शर्बत,गुड़ व चने का वितरण मलूकापुर कस्बा वासियों द्वारा मलूकापुर चौराहे पर हलुए का वितरण,हरदुआ ताल पर पीके इंटर कालेज के प्रबंधक पंकज बाजपेयी द्वारा ठंडे शर्बत का वितरण व चौसंधे आश्रम पर प्रदीप मिश्रा, व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कश्यप की टीम द्वारा तहड़ी व हलुए के प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए भीरा थानाध्यक्ष सुनील मलिक बिजुआ चौकी इंचार्ज ब्रजेश सिंह,पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह सहित कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। शोभा यात्रा में कार्यक्रम संयोजक सोनू शुक्ला समाजसेवी,श्री बालाजी मंदिर अध्यक्ष अमित मिश्रा,मोंटी गिरी,धीरेंद्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष,श्यामल सिंह यादव,दीपक पांडेय,विजय सिंह, एडवोकेट नीरज सिंह,अखिलेश राज,आशीष अवस्थी,आर्यन शुक्ला,आदेश गुप्ता,विनय शंकर राठौर,अंकित गुप्ता,प्रवीण गोयल,महेंद्र प्रजापति,नीरज तिवारी,गौरव शुक्ल,पंकज राठौर,शिववीर सिंह,मनोज गौड़,विशाल मंडल,सहित पूरे ईलाके भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts