हरिनाम जपने से मिलता है गोलोक वास:- ह्रदय परमात्मा दास 

-गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में हुआ श्री हरिनाम संकीर्तन गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में श्री हरिनाम संकीर्तन और आध्यात्मिक चर्चा की गई। यह कार्यक्रम इस्कॉन टेम्पल राजनगर द्वारा किया गया। जिसमें सुबह साढ़े 11 बजे से हरिनाम संकीर्तन, उसके बाद आध्यात्मिक चर्चा, प्रश्न उत्तर, हरिनाम की महिमा और नाम जप तथा अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। ह्रदय परमात्मा दास ने बताया कि प्रकृति के तीन गुण हैं और उनसे ऊपर उठ कर हम भगवान के…

Read More