हैदरगढ़ विधायक दिनेश ने नवाबपुर कोडरी में परिजनों को दी 8 लाख की चेक

बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के विकास खंड सिद्धौर के नवाबपुर कोडरी गांव में गुरुवार को अचानक आंधी-तूफान के दौरान टीनशेड गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्रीमती फूलमती देवी प्रजापति पत्नी पत्नी विशुन लाल और उसका भतीजा ध्रुव प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति थे। जो बाउंड्री वॉल पर रख तीन सेट की चपेट में आने से मर गए थे। मृतका का घायल पुत्र राहुल अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत व एसडीएम हैदरगढ़ शम्सी तबरेज खां के संयुक्त नेतृत्व…

Read More