Kushinagr UP:विधायक ने रैनबसेरा का फीता काटकर किया लोकार्पण

     धारा लक्ष्य समाचार पत्र कुशीनगर ।।तुर्कपट्टी से एक किमी पूरब तरफ ग्रामसभा कोरया स्थित मनोकामना दुर्गामंदिर के परिसर में विधायक निधि से नव निर्मित रैनबसेरा का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने पूजन-अर्चन के बाद फीता काटकर किया। आज शुक्रवार को वैदिक रीति- रिवाज से पूजन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र ने कहा कि श्रावण के पवित्र माह में रैनबसेरा का लोकार्पण कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ क्योंकि इस माह में जनहित के लिए किये जाने वाले…

Read More