Gonda UP:-पैसे की मांग पूरी न होने पर किशोर ने दी जान,16 साल के सचिन ने घर में लगाई फांसी

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

धानेपुर (गोंडा) 22 अगस्त। धानेपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। त्रिभुवन नगर ग्रांट के शुकुल गांव में 16 वर्षीय किशोर सचिन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सचिन के पिता मनोहर ने बताया कि सचिन चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह मजदूरी करके अपने परिवार की आर्थिक मदद करता था। घटना की सुबह सचिन ने अपने पिता मनोहर से कुछ पैसों की मांग की थी।

आर्थिक तंगी के कारण पिता उसे पैसे नहीं दे सके। इससे नाराज होकर सचिन ने यह कदम उठाया।परिवार के सदस्यों ने जब सचिन को फांसी पर लटका देखा, तो उसे तुरंत नीचे उतारा। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुजेहना ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह के अनुसार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।यह घटना गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों की व्यथा को दर्शाती है। सचिन अपनी कम उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। उसकी मौत से परिवार का एकमात्र सहारा छिन गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts