जिला रिपोर्टर रोहित मिश्राधारा लक्ष्य समाचार
रायबरेली /चंदापुर।थाना क्षेत्र में एक परचून की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित दुकानदार शिवगोपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पूरे चोप सिंह का पुरवा, मजरे सिकंदरपुर के रहने वाले हैं।
22 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे वह अपनी दुकान बंद करके महाबलगंज में एक निमंत्रण में गए थे। रात करीब 9:30 बजे जब वह वापस लौटे तो दुकान का ताला टूटा हुआ और दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और पैसे रखने का डिब्बा खाली था।
चोरों ने दुकान से फ्री से पानी की बोतलें, नमकीन, बिस्कुट के पैकेट और गल्ले में रखे करीब 400 रुपए चुरा लिए। शिवगोपाल ने तुरंत 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शिकायती पत्र लेकर पीड़ित को थाने भेजा। दुकानदार ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
