Raybareli UP:संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली धारा लक्ष्य समाचार

बछरावा रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने प्रताप नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कक्षा 12 के छात्र ने पंखे के हुक से लटककर फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसे पारिवारिक जनों के द्वारा फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अभिषेक उर्फ राजे पुत्र सुरेंद्र द्विवेदी निवासी प्रताप नगर, नगर पंचायत बछरावां के पिता की मानी जाए तो मृतक छात्र क्षेत्र में ही स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। वह शनिवार सुबह स्कूल गया हुआ था। लेकिन उसे बुखार की कुछ शिकायत थी,

जिसके कारण उसके पिता उसे दोपहर में 12:00 बजे के आसपास स्कूल से वापस अपने साथ घर ले आए। मृतक छात्र अभिषेक की मां विकास क्षेत्र के रामपुर मोद्दीनपुर में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के रूप में तैनात है, और वह स्कूल में ही थी। छात्र घर पहुंचने के बाद किसी बात से नाराज हो गया।

उसने छत के ऊपर बने कमरे में जाकर पंखे के हुक से फांसी के फंदे से लटक कर तब आत्महत्या कर ली, जब उसका पिता घर में नीचे किसी कार्य में व्यस्त था। पिता को जानकारी होते ही उन्होंने फांसी के फंदे से उसे उतारकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक भावेश यादव के द्वारा परीक्षण के दौरान छात्र को मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं घटना के पश्चात अस्पताल प्रशासन के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने की बात पर परिजनों की सहमति पर पंचनामा कर छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts