जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली जिलाधिकारी ने रविवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का दौरा कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन बैडमिंटन हॉल, तरणताल और बाउंड्रीवाल के कार्य की प्रगति देखी और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम परिसर को आधुनिक खेल सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और खेल का माहौल मिलेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को सतर्क करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भरोसा जताया कि तैयार होने के बाद यह स्टेडियम न केवल रायबरेली के खिलाड़ियों के लिए बल्कि आसपास के जनपदों के खेल प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
