Raybareli UP:सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली।सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर समाज में जातीय वैमनस्य फैलाने के मामले में सलोन पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, आशीष तिवारी पुत्र बृजेश तिवारी निवासी मटका थाना सलोन द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी कर जातीय संघर्ष भड़काने का प्रयास किया गया।

इस प्रकरण में थाना सलोन पर मुकदमा अपराध संख्या-354/2025 धारा 196(1)/352/351(3) बीएनएस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।इसी क्रम में पुलिस टीम ने आज 31 अगस्त 2025 को आरोपी आशीष तिवारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे कारागार भेज दिया गया।

वहीं, समाज में अराजकता व जातीय तनाव फैलाने की अन्य कोशिशों पर भी पुलिस सख़्त हो गई है। थाना कोतवाली नगर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो/पोस्ट डालने के मामले में मुकदमा अपराध संख्या-387/2025 धारा 196(2)/299 बीएनएस व 67(A) आईटी एक्ट के अंतर्गत विनोद कुमार मौर्या पुत्र अज्ञात एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

*पुलिस की अपील*:

जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर जातिगत विद्वेष फैलाने वाली भड़काऊ पोस्ट और टिप्पणियों से बचें। किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसी गतिविधि किए जाने पर उसके विरुद्ध कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts