देवा हो देवा गणपति देवा के गीतों पर खूब जमकर बच्चो एवं युवाओं ने लगाए ठुमके। ।
विशाल शोभायात्रा को देख हर कोई रह गया स्तब्ध ।
धारा लक्ष्य समाचार पत्र
जैदपुर / बाराबंकी । श्री गणेश महोत्सव के अंतिम पांचवें दिन श्री राम जानकी बालाजी महाराज संगत मंदिर प्रांगण से श्री सिद्धिविनायक युवा सेवा समिति के नेतृत्व में रविवार को सुबह भगवान श्री गणेश जी महाराज की हवन पूजा आरती के पश्चात दोपहर 3:00 गणपति बप्पा की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं , पुरूषों एवं बच्चों की भीड़ दिखाई दी ।
शोभा यात्रा में गणपति बप्पा का दिव्य दरबार, राधा कृष्ण कि झांकी , शिव गणों का दरबार , नृतक मंडली आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे , ऊंट , घोड़े , डीजे ब्रास बैंड, भांगड़ा , शंख घंटा घड़ियाल से सुशोभित विशाल शोभायात्रा की छवि बस देखते ही बनती थी । सभी भक्त हाथो में भगवा ध्वज लिए गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते दिखाई दिए तो वही दूसरी ओर डीजे म्यूजिक पर बज रहे देवा ओ देवा गणपति देवा आदि की म्यूजिक धुनों पर युवाओं एवं महिलाओं ने अमीर गुलाल उड़ाते हुए खूब जमकर लगाए ठुमके इतना ही नहीं मकान की छतों से भी पुष्प वर्षा कर रहे भक्त भी ठुमके लगाने से अपने आप को रोक नहीं पाए ।
जयकारों की तीव्र ध्वनि से दहल उठा संपूर्ण जैदपुर इलाका । जगह जगह पर पुष्प वर्षा के साथ गणपति बप्पा की पूजा आरती की गई तथा अनन्य भक्तों द्वारा फल फ्रूट, हलवा , पूड़ी सब्जी , शरबत , मीठी बूंदी , शीतल जल आदि के बड़े बड़े स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया इसी क्रम के तहत थाना चौराहा पर राम कुमार जैसवाल एवं गायत्री जैसवाल द्वारा विशाल प्रसाद स्टाल लगाकर मिष्ठान , शीतल जल , बिस्किट एवम नमकीन आदि का प्रसाद वितरण किया गया।
शोभा यात्रा का यह काफिला कस्बे के सभी प्रमुख मार्गो से होता हुआ थाना चौराहा पहुंचा जहां से मूर्ति विसर्जन हेतु शोभायात्रा सफदरगंज स्थित कल्याणी नदी की ओर प्रस्थान हुई जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा की प्रक्रिया पूर्ण की गई । शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जयपुर पुलिस प्रशासन की आती सारणी भूमिका रही तो वहीं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भी संपूर्ण शोभायात्रा मार्ग पर साफ सफाई एवं चूने का छिड़काव कराया गया तथा जल टैंकर की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई ।
