धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट……..
बाराबंकी। विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकाओं के आने जाने का कोई समय नहीं है और इन लापरवाह .शिक्षक शिक्षिकाओं पर खंड शिक्षा अधिकारी भी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं क्योंकि यहआज का पहला मामला नहीं देर से आना और जल्दी जाना इनकी दिनचर्या बन चुकी है ।
विद्यालय पहुंचने के बाद एमडीएम में घोटाला करने के लिए शासन प्रशासन को फर्जी उपस्थिति भेज कर एमडीएम के साथ भी गड़बड़ घोटाला किया जा रहा हैऔर विद्यालय पहुंचने के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा न देते हुए केवल टाइम पास किया जाता है।
क्योंकि उनकी सैलरी बच्चों के शिक्षा से नहीं बल्कि सरकार उपलब्ध कराती है ताजा मामला बाराबंकी जनपद के शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत आनेवाले प्राथमिक विद्यालय पट्टीयाकूब का है जहाँ का आज जब संवाददाता द्वारा अवलोकन गया तो मौके पर 17 बच्चे उपस्थित मिले इस सम्बन्ध मै जब प्रधानाध्यापिका उषा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में रजिस्टर पर अंकित कक्षा 1 में 06 बच्चे कक्षा 2 में12 बच्चे कक्षा 3 में 3 बच्चे कक्षा 4में 11 बच्चे तथा कक्षा 5 में 10 बच्चे मौजूद हैं ।
इस प्रकार विद्यालय में 2 सितंबर को कुल42 बच्चो की उपस्थित दर्ज की गई थी जबकी सच्चाई यह थी कि मौके पर संवाददाता द्वारा क्लास रूम के अंदर का अवलोकन किया गया तो मात्र 17 बच्चे ही उपस्थित मौजूद मिले जहां टीचर स्टाफ की बात करें तो कुल पांच लोगों का स्टाफ बताया गया जिसमें से केवलदो लोगों की ही उपस्थित मौके पर पाई गई जबकि तीन लोग विद्यालय से नाधारत मिले।
रिपोर्ट बैजनाथ जायसवाल
