विद्यालय परिसर के अंदर से गुजर रहीहाई टेंशन लाइनविद्यालय में ही रखाट्रांसफार्मर
विद्यालय बंद होने के बादटूट कर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार विभाग से लिखित शिकायत
धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। आम जनमानस की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए लोगों के घरों से11000 विद्युत सप्लाई की जा रही है जो बार-बार टूट कर लोगों के घरों पर गिर रहे हैं जिससेग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है यही नहीं कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग से किया लेकिनकोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई मामला बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले बड़वाल गांव का है ।
जहाँ के निवासी रमेश, अमित कुमार, सूरज ,शिवा आदि सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणे ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कोप्रार्थना पत्र देकरयह अवगत कराया कि विद्यालय परिसर की बाउंड्री के अंदर से होते हुए ग्रामीणों के मकान की छतों से होते हुएविद्युत सप्लाईकी जा रही है जो हाई टेंशन का की लाईन बिछाया गया है घर के ऊपर गुज़र रही 11000 हाईटेंशन लाइन एक नहीं कई बार टूट कर घरों पर गिर चुका है 1 सितंबर 2025 को विद्यालय बंद होने के बाद विद्यालय प्रांगण में हाई टेंशन कालाइन कट कर गिर गया था।
लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ क्योंकि विद्यालय बंद हो चुका था और आज 2 सितंबर 2025 को भी हाई टेंशन तार टूट के घर पर गिरा दो बार जिस जगह पर तार टूट कर गिरा चुका वह पूरा परिवार करेंट की चपेट से बाल बाल बचा बार-बार टूट कर गिर रहे इस हाई टेंशन तार को देखकर पूरा परिवार सदमे में है ।
आखिर विद्युत विभाग द्वारा किसी की जान लेने के बाद ही क्या कार्यवाही की जाएगी .यह तो विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी ही अनुमान लगा सकते हैं
