बी ए राजनीति विज्ञान विषय की मुख्य परीक्षा में प्राप्त किया सर्वाधिक अंक । किया जिले व कॉलेज का नाम रोशन।
1369/1600 में से 85.56% अंक प्राप्त करके वत्सल वर्मा बने विश्वविद्यालय टॉपर।
जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली महराजगंज। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन रायबरेली के विद्यार्थी ने राजनीतिक विज्ञान विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है। वही छात्र को लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति महामहिम आनंदीबेन पटेल राजपाल उत्तर प्रदेश एवं कुल सचिव लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
महराजगंज क्षेत्र के निवासी वत्सल वर्मा ने बी ए फाइनल ईयर में अपने मुख्य विषय राजनीति विज्ञान में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक 85.56 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस सफलता के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में उन्हें डॉ वर्सेस राम पार्लियामेंट प्राइज से आज सम्मानित किया। वत्सल वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं महाविद्यालय के गुरुजनों को दिया। आपको बताते चलें कि जनपद रायबरेली के इस महाविद्यालय को लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।
पिछले वर्ष बीएससी जंतु विज्ञान की परीक्षा में 86.71% अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय द्वारा सर्वज्ञ तिवारी को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था।प्रबंध निदेशक डॉ. शशिकांत शर्मा एवं संयुक्त सचिव डॉ .रश्मि शर्मा ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.अनिल कुमार , डी एल एड प्राचार्य धीरेंद्र सिंह,प्रवेश प्रभारी डॉ. अरुण चौधरी एवं राजनीतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ.उपासना पांडे एवं अन्य शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया। इस उपलब्धि से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
