जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला शौच के लिए खेत गई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार कुछ दबंग युवक पहुंचे और उसे जबरन पकड़ लिया। आरोप है कि दबंगों ने महिला को खेत में घसीटकर ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई और जान से मार डालने की धमकी दी गई।
घटना से गांव में सनसनी फैल गई। किसी तरह घर लौटी महिला ने परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल थाने ले गए, जहां पीड़िता ने आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है ।
और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। यह वारदात फिर एक बार सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब तक गांव-खेत में जाती महिलाएं दबंगों का शिकार बनती रहेंगी।
