बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में मकनपुर चौराहे पर हुई चोरी का मामला नया मोड़ ले रहा है। राज किराना स्टोर समेत दो दुकानों और एक स्कूल में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।पुलिस के अनुसार, फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान दुर्गेश के रूप में की गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस पहचान पर सवाल उठाए हैं।
स्थानीय निवासी ललित वर्मा, राजा, अम्बर शरण जायसवाल, सुशील पटेल लंबरदार, मुस्ताक , मनाऊं, ठाकुर राज सिंह , सहित सैकड़ों लोगों का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति दुर्गेश नहीं है। उनका कहना है कि दुर्गेश और फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की शक्ल में काफी अंतर है।चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दुकानदार ने जिस व्यक्ति की पहचान दुर्गेश के रूप में की है, उसी आधार पर जांच की जा रही है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि बिना पुख्ता जांच के किसी को जेल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस ने व्यापारी राजबहादुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुटी है।
