संग्रामपुर/अमेठी। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी की ओर से भेजी गई पूजन सामग्री जिले के प्रमुख मंदिरों में पहुंचाई गई। भाजपा जिला अध्यक्ष अमेठी सुधांशु शुक्ला ने सोमवार को संग्रामपुर क्षेत्र में स्थित कालिकन धाम मंदिर पर पहुंचकर यह सामग्री पीठाधीश्वर श्री महाराज को सौंपी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी जब से अमेठी आईं,
तभी से मां कालिका की आराधना करती रही हैं। आज भी उनकी ओर से अमेठी के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजन सामग्री भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि इन सामग्रियों से नवरात्र के नौ दिन तक दीप प्रज्वलित होंगे। पीठाधीश्वर श्री महाराज ने कहा कि प्रत्येक नवरात्र की भांति इस वर्ष भी स्मृति ईरानी की पूजा सामग्री भेजी गई है, जिससे मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न होगी।
वही मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि दीदी स्मृति ईरानी जी के अमेठी सांसद बनने के पहले से ही अमेठी के मंदिरों में पूजन सामग्री भेजने का कार्य किया जा रहा है। जो कि प्रत्येक वर्ष अनवरत चल रहा है।
