Amethi UP : जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में अमेठी के कृषक ने केला उत्पादन व इण्टरक्रॉपिंग से अर्जित किया 10.60 लाख का शुद्ध लाभ।

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना के अंतर्गत जनपद अमेठी के ग्राम रजनपुर, विकास खण्ड सिंहपुर निवासी कृषक भारतेन्दु सिंह, पुत्र श्याम बिहारी सिंह ने परंपरागत खेती से आगे बढ़कर आधुनिक तकनीक अपनाते हुए सफलता की नई मिसाल कायम की है।

योजना से मिली सहायता और तकनीकी नवाचार

कृषक भारतेन्दु सिंह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कर ऑनलाइन स्वीकृति प्राप्त की। उन्होंने 1.50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टिश्यू कल्चर केले की उन्नत खेती शुरू की। साथ ही पर ड्राप मोर क्राप योजना से ड्रिप सिंचाई प्रणाली की स्थापना कर जल संरक्षण और उच्च उत्पादन को सुनिश्चित किया।

उत्पादन और आय में उल्लेखनीय वृद्धि

लगभग 13 माह बाद उनके खेत से 1160 कुन्तल केले का उत्पादन हुआ जिसे सीधे खेत से ही 11.60 लाख रुपये में विक्रय किया गया। इसके अतिरिक्त इण्टरक्रॉपिंग पद्धति से बैंगन, शिमला मिर्च, भरवा मिर्च एवं हरी मिर्च की खेती कर 4.0 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ प्राप्त हुआ।

आर्थिक मजबूती और प्रेरणास्रोत बने कृषक

कुल मिलाकर भारतेन्दु सिंह ने केला उत्पादन और इण्टरक्रॉपिंग से 10.60 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस सफलता से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई बल्कि वे अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं।

जिलाधिकारी संजय चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि जिले के अन्य किसान भी यदि इसी प्रकार योजनाओं का लाभ लेकर आधुनिक खेती अपनाएँ तो वे अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं और कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts