धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। जिले में सोमवार को अमेठी तहसील गेट के सामने सुबह करीब 10 बजे एयरफोर्स के सिविल विभाग मे कार्यरत एक युवक के साथ जहर खुरानी का मामला हो गया, अमेठी के भेटुआ ब्लॉक अंतर्गत मजरे वैष्णा के कोहारन का पुरवा गांव निवासी राजकुमार प्रजापति, पुत्र स्व. राम दुलारे प्रजापति, जो एयर फोर्स के सिविल विभाग में दिल्ली में तैनात हैं, आज वै जहरखुरानी का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार, राजकुमार कल देर शाम दिल्ली से अपने घर अमेठी लौटे थे। आज सुबह लगभग 4:30 बजे वह दिल्ली जाने के लिए घर से निकले। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उन्हें जहर खिलाए जाने की आशंका है। बेहोशी की हालत में वह धीरे-धीरे अमेठी तहसील गेट तक पहुंचे और वहीं गिर पड़े।
मौके पर भीड़ जुट गई और परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और डायल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस देर से पहुँचने के कारण पुलिस ने निजी बैटरी रिक्शा से घायल को अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज शुरू किया।
डॉ. संजय कुमार ने बताया कि युवक बेहोशी की हालत में लाया गया था और उसका इलाज जारी है। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।
यह घटना तब हुई जब युवक दिल्ली जाने के लिए सुबह अपने घर से निकले थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जहर देने वाले व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
