धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुन्नपुर मजरे खेदा प्राथमिक विद्यालय में नंदघर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें मानक विहीन सामग्रियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। नंदघर में गुणवत्ता विहीन कार्य होने से बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पुन्नपुर के ख़ेदा प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है
नंदघर का निर्माण कार्य जिसमें धड़ल्ले से मानक विहीन सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें मानक विहीन पीली ईंटों व अन्य सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसपर खंड विकास अधिकारी डॉ आकांक्षा सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच की जाएगी और अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही की जा रही है तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
