मिशन शक्ति-5.0 को सफल बनाने में जुटी अमेठी पुलिस
धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। जिले में मिशन शक्ति 5.0 को सफल बनाने के लिए अमेठी पुलिस ने कमर कस लिया है। सोमवार को शुरू हुए नवरात्रि पर्व के पहले ही दिन इसका असर देखने को मिला। संग्रामपुर थाना क्षेत्र मे स्थित माता कालिकन धाम मे नवरात्रि का मेला शुरू हो गया है, जो अगले 9 दिनों तक चलेगा। पुलिस के द्वारा मेले के पहले ही दिन सोमवार को महिला सुरक्षा केंद्र की स्थापना की गई।
सीओ अमेठी मनोज मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति-5.0 के तहत यह महिला सुरक्षा केंद्र शुरू किया गया है। सीओ ने बताया कि मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं और बेटियां आती हैं, पुलिस के द्वारा मेले में आने वाली महिलाओं और बेटियों को जागरूकता कार्ड बांटकर व मौखिक रूप से महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूकता प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि इस महिला सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन सीओ अमेठी मनोज मिश्रा व थाना प्रभारी संग्रामपुर अखिलेश सिंह की उपस्थिति में दो महिला कांस्टेबल सरिता और प्रीती व एक छोटी बेटी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
रविवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान का शुभारंभ किया था और महिला पुलिसकर्मियों के साथ स्कूटी चलाकर जिले की महिलाओं को महिला सुरक्षा का अहसास दिलाया था, जिसकी जिले की महिलाओं में आज खूब चर्चा है। इस केंद्र उद्घाटन के दौरान पीठाधीश्वर श्री महराज, उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, थाने की सभी महिला कांस्टेबल, कांस्टेबल व दर्जनों महिलाएं और बेटियां मौजूद रही।
