जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8पैगंबर नगर मस्जिद वाली गली में बनाए जाने वाले सीसी रोड, तथा इसी वार्ड में अख्तर के मकान से इमरान के मकान तक 80 मी. नाली निर्माण कार्य का चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बाकायदा भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर तत्पश्चात स्वयं फावड़ा चलाकर प्रतीकात्मक शुभारंभ किया है।
आपको बता दें कि, नगर पंचायत की चेयरमैन सरला साहू के पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता प्रभात साहू ने नगर के वार्ड 8 पैगंबर नगर वासियों की आवश्यकताओं को देखते हुए इन दोनों के निर्माण कार्य का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसकी स्वीकृति मिलने पर आज मंगलवार को वार्ड में जाकर इन दोनों कार्यों का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मोहल्ला की जनता ने उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू का माल्यार्पण किया और उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।उद्घाटन के समय वार्ड की जनता ने बताया कि, लंबे समय से सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती थी,
जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने से लोगों में खुशी का माहौल है।
चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। उनका हमेशा प्रयास रहा है कि, नगर के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और मानक के अनुसार समय सीमा में पूरा किया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि, सीसी रोड और पक्की नाली निर्माण कार्य करवाने की पंडित दीनदयाल योजना के तहत स्वीकृत मिली है। सीसी रोड निर्माण कार्य की लागत लगभग 9 लाख रुपए, और नाली निर्माण कार्य लगभग 3 लाख रुपए से होना है। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा लगातार नगर पंचायत महराजगंज के चौमुखी विकास के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत धन अवमुक्त कर रहे हैं।
उनका भी प्रयास है कि, नगर का ज्यादा से ज्यादा विकास हो, ताकि यहां रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।इस मौके पर वार्ड सभासद आफरीन बानो, प्रतिनिधि मोहम्मद अलीम, सभासद धर्मेंद्र वर्मा, सभासद यमुना पासवान, सभासद प्रतिनिधि दिनेश त्यागी, रियाज उल हक, वैस मास्टर, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद शमीम, मौलाना रिजवान, शब्बीर कुरैशी, बलबीर, पूर्व सभासद मुख्तार, मोहम्मद जैद, मोहम्मद कासिम, सौरभ, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद उस्मान, रियाजुल पूर्व सभासद समेत बड़ी तादात में वार्ड के लोग मौजूद रहे।
