तेज धूप में दर्शनार्थियों व राहगीरों को घंटो करना पड़ा इंतज़ार
संग्रामपुर/अमेठी। जनपद के संग्रामपुर मार्ग पर स्थित मालती नदी के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के चलते प्रशासन द्वारा एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया था, जिस पर स्थानीय लोगों ने हाल ही में पत्थर डालकर मरम्मत भी की थी। बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे पशु आहार से भरा एक ओवरलोड टाटा 407 ट्रक इस अस्थायी मार्ग से गुजरते समय फँस गया। ट्रक नदी में पलटने से तो बच गया, लेकिन पूरे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
घटना के बाद राहगीरों व दर्शनार्थियों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन व साइकिल सवार लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हुए, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे जाम में फँसकर समय से विद्यालय नहीं पहुँच पाए।
नवरात्रि पर्व चलने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता कालिकन धाम दर्शन के लिए इसी मार्ग से होकर जाते हैं। मार्ग बंद होने के चलते उन्हें करीब 5 किलोमीटर दूर घूमकर जाना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अस्थायी मार्ग को तुरंत दुरुस्त कराया जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए, ताकि आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।
