धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बाजार शुक्ल/अमेठी। जिले में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। आए दिन जनपद में हो रही चोरी की घटनाएं।
इसी क्रम में चोरों ने आज फिर से दिया एक चोरी की घटना को अंजाम, जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के तेतारपुर बरसंडा गांव मे शान अली के घर घुसे अज्ञात चोरों ने 3 तोला सोने के आभूषण और आधा किलो चांदी व दस हजार पांच सौ की नगदी चोर अपने साथ उठा ले गए। सुबह करीब 3 बजे के आस पास जब परिजन जागे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
जिसके बाद घर के अन्य सदस्यों को जगाया और समान और गहने की खोजबीन करने पर पता चला कि घर में रखा सारा सामान गायब है और जो भी गहने रखे थे उसको चोर अपने साथ उठा ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच मे जुटी।
