Raybareli UP: महिला से कट्टा दिखाकर आभूषण की लूट, गांव में दहशत

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे पाठक मजरे विरनावां गांव में बुधवार सुबह एक बड़ी वारदात हुई। शौच के लिए गई 26 वर्षीय महिला किरन पाल को बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा दिखाकर रोक लिया और उसके पहने हुए आभूषण लूटकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से महिला चीख पड़ी और शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले।

सूचना पर पहुंची नसीराबाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।

और इन्हें रोकने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी। पुलिस अधिकारियों ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts