Amethi UP: मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत आशा कार्यकत्रियों की जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत आज एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय चौहान ने मुख्य चिकित्सा कार्यालय अमेठी परिसर से आशा कार्यकत्रियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के दौरान आशा कार्यकत्रियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारी सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भरता से जुड़े संदेश दिए। स्लोगनों के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे—महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, एवं आपातकालीन सेवा 112 की जानकारी दी गई।

साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “नारी शक्ति ही समाज की वास्तविक शक्ति है। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन हमारी प्राथमिकता है। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से सरकार का उद्देश्य यही है कि हर महिला व बालिका अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह निडर होकर प्रशासन से मदद ले सके।

हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी महिला या बालिका असुरक्षित महसूस न करे।” कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts