जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली से दर्दनाक खबर सामने आई है। अदालतों में तारीख पर तारीख का बोझ एक इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी दरवाज़ा निवासी 58 वर्षीय राजेंद्र शुक्ला उर्फ चंदू शुक्ला ने बीती रात सई नदी में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। राजेंद्र शुक्ला पर धारा 302 और एससी-एसटी एक्ट के तहत पिछले 18 साल से मुकदमा विचाराधीन था।
बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या से पहले दो सुसाइड नोट छोड़े—एक एससी-एसटी कोर्ट को संबोधित और दूसरा निजी। इसमें उन्होंने लिखा कि मुकदमे की लंबी लड़ाई से वह टूट चुके हैं। वहीं कोर्ट को भेजे पत्र में सह-अभियुक्त शमीमा बानो को माफ करने की बात कही है।
राजेंद्र ने परिजनों को भी व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अपने कदम की जानकारी दी और फिर नदी में छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है।
