जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली के दरियापुर कृषि केंद्र पर पराली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में डीएम ने जन जागरूक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कृषि विभाग के स्टाल का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार शर्मा और जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय मौजूद रहे।
भूमि संरक्षण अधिकारी जेपी यादव, जिला उद्यान अधिकारी जय राम वर्मा भी उपस्थित थे। कृषि वैज्ञानिक केंद्र से डॉ. केके सिंह, अध्यक्ष डॉ. आरके कनोजिया, डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ. एसबी सिंह और केबीके सेकंड के वैज्ञानिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
