धारा लक्ष्य समाचार पत्र
जामों/अमेठी। जिले के जामो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्नान के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। युवक अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, गोसाई मजरे दखिनवारा निवासी 30 वर्षीय जयलाल पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद रोज की तरह सोमवार को बाबा झामदास कुटी स्थित सगरे पर स्नान करने गए थे। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
खोजबीन के बाद मिला शव काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच, ग्रामीणों को सगरे में उनका शव मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जामो थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
परिवार में मातम इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चार छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है।
