Amethi UP: मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा 11 की छात्रा वर्षा उपाध्याय बनी एक दिन की एसडीएम

तहसील परिसर के विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण एवं सुनी जनसमस्याएं

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत अमेठी में एक अनोखी पहल की गई। तहसील गौरीगंज में उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी के नेतृत्व में राजकीय बालिका विद्यालय गौरीगंज की कक्षा 11 की छात्रा वर्षा उपाध्याय को एक दिन का उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बनने का अवसर प्रदान किया गया। छात्रा वर्षा उपाध्याय ने निभाई एसडीएम की जिम्मेदारी

एसडीएम की भूमिका निभाते हुए वर्षा उपाध्याय ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों का जायजा लिया और साफ-सफाई, फाइलों एवं अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय में जनसुनवाई भी की, जहाँ फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने बालिका एसडीएम की लगन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रारंभ हुए मिशन शक्ति अभियान 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना है।

जिलाधिकारी संजय चौहान के निर्देशन में जनपद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं और बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts