Amethi UP: जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन निबंधन कार्यालय का निरीक्षण, गुणवत्ता और समय सीमा पर दिए सख्त निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने शुक्रवार को गौरीगंज स्थित निर्माणाधीन सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्रियों की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के भी आदेश दिए। साथ ही पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत भवन पर सोलर रूफटॉप लगवाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे बिजली खर्च और कनेक्शन की अतिरिक्त लागत से बचत हो सकेगी।

जिलाधिकारी ने मौके पर ही एक बीम को तुड़वाकर सरिया की जांच कराई तथा पाइप, दरवाजे और अन्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि यह भवन उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, निर्माण खंड अयोध्या द्वारा 3.451 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है।

इसमें निबंधन कार्यालय, टॉयलेट ब्लॉक, कैंटीन, वाह्य विकास कार्य, बाउंड्री वॉल और कर्वड शेड सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अक्टूबर माह के अंत तक पूरा निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts