धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या धाम में चल रहे विशाल भंडारे हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश अग्रहरि (राजेश मसाला) ने 3 टन मसालों से भरा डीसीएम ट्रक दान किया। गुरुवार शाम को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को अयोध्या के लिए रवाना किया।
अयोध्या में “सीता रसोई” के माध्यम से प्रतिदिन 35 से 40 हजार श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है। रविवार, मंगलवार और शनिवार को यह संख्या बढ़कर 60 से 70 हजार तक पहुँच जाती है।
उद्योगपति राजेश अग्रहरि ने बताया कि गत वर्ष श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान भी उन्होंने बड़ी मात्रा में मसालों की आपूर्ति कराई थी, जिससे तीन महीने तक 43 भोजनालयों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकी।
उन्होंने कहा कि यह अन्नदान महायज्ञ प्रभु श्रीराम की कृपा और माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से निरंतर चलता रहेगा। साथ ही समाज से भी अपील की कि हर कोई अपनी सामर्थ्य अनुसार इस सेवा कार्य में योगदान दे।
