धारा लक्ष्य समाचार पत्र
गौरीगंज/अमेठी।गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जनपद आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत एक भव्य जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री एवं अमेठी जिले के प्रभारी शंकर गिरी उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के द्वारा की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य जिले के विकास को गति देना,स्थानीय नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करना तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना रहा।
मुख्य अतिथि शंकर गिरी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं—जैसे पीएम स्वरोजगार योजना,स्टार्टअप इंडिया, स्किल डेवलपमेंट मिशन आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं, किसानों,महिला उद्यमियों और शिल्पकारों को विशेष रूप से प्रेरित किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हों।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हर भारतवासी का संकल्प है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर आम जनता को इस अभियान से जोड़ें और उन्हें जागरूक करें।
कार्यशाला में जिले के प्रमुख रूप से अभियान के संयोजक जिला मंत्री मनोज जायसवाल अभियान के सहसंयोजक मनोज तिवारी धर्मेंद्र गिरी अजय द्विवेदी सहित भाजपा पदाधिकारी,विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,उद्यमी,युवा एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
