Amethi UP: पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर विविध कार्यक्रम आयोजित

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। पोषण माह 2025 के अंतर्गत जनपद अमेठी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूसरे सप्ताह में जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता रैली, लर्निंग कार्नर, गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम संपन्न हुए।

गौरीगंज परियोजना कार्यालय में ईसीसीई (प्री-प्राइमरी) पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीडीपीओ संतोष कुमार गुप्ता एवं रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाहगढ़ ब्लॉक के शाहगढ़-1 आंगनबाड़ी केंद्र पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई,

जिसमें गर्भवती, धात्री एवं 3-6 आयु वर्ग के बच्चों की माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं भेटुआ ब्लॉक के करारी लक्षण शाह आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का वजन (स्टंटिंग सत्यापन) और पीटीएम का आयोजन किया गया।

इस दौरान अभिभावकों को स्वच्छता, गुड हैबिट्स और बच्चों की नियमित उपस्थिति के महत्व पर जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनमानस तक “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश पहुँचाना और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts