Amethi UP: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस ने विद्यालयों में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चल रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत शुक्रवार को थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के काली इंटर कॉलेज गोरखापुर और महारानी अमिता सिंह कन्या इंटर कॉलेज विशेषरगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पुलिस ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच की पहचान, साइबर अपराधों से बचाव, घरेलू हिंसा की रोकथाम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।

हेल्पलाइन नंबर बताए गए

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया

वूमेन पावर लाइन : 1090

पुलिस आपातकालीन सेवा : 112

एम्बुलेंस सेवा : 108

चाइल्ड लाइन : 1098

स्वास्थ्य सेवा : 102

महिला हेल्पलाइन : 181

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन : 1076

साइबर हेल्पलाइन : 1930

छात्राओं से की सकारात्मक चर्चा

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने छात्राओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा दी। साथ ही थाना स्तर पर नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली और वहां उपलब्ध सेवाओं की भी जानकारी दी।

विद्यालय प्रबंधन और पुलिस टीम रही मौजूद

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन से मनीष सिंह (व्यवस्थापक, काली इंटर कॉलेज गोरखापुर), प्रधानाचार्य रामबरन वर्मा, अमर बहादुर सिंह परिहार (प्रबंधन, महारानी अमिता सिंह कन्या इंटर कॉलेज गोरखापुर) और प्रधानाचार्य अनुप्रिया सिंह परिहार मौजूद रहे।वहीं पुलिस टीम से महिला कांस्टेबल मंजू यादव और कांस्टेबल जगंबहादुर यादव ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts