Raybareli UP: जनता की सेवा करना ही पुनीत कार्य है—विजय कुमार अवस्थी।  

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

महराजगंज/ रायबरेली। यदि समाज में रहकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए व चल रही नव दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न गांवों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पंडाल में पहुंचकर सेवा कर व फल वितरित कर एक पुनीत कार्य किया जाता है। जिससे मां भगवती सहित समाज के विभिन्न प्रकार के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

यह उद्गार आज महराजगंज विकासखंड के मांझगांव निवासी विजय कुमार अवस्थी दुर्गा पंडाल परिसर में फल एवं प्रसाद वितरित करते हुए उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे।बताते चलें कि महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के माझगांव निवासी विजय कुमार अवस्थी द्वारा पूर्व से ही समाज के प्रति समर्पित रहना। व समाज के गरीब, असहाय, परेशान लोगों की मदद करना उनकी आदत में शुमार है।

जिसके चलते विगत दिनों से चल रही नव दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र के लाही बॉर्डर, सकतपुर, बसंतपुर, कोटवा मोहम्मदाबाद, मऊ, बिलाश, कपूरपुर, जमुरावां, माझगांव सहित अनेक गांवों में नवदुर्गा पूजा के अवसर पर सायंकालीन आरती के दौरान उपस्थित लोगों को फल वितरित करना व प्रसाद वितरित कर लोगों को समाज के प्रति एक संदेश देने का कार्य करते हैं।

जिससे कि समाज में आपसी भाईचारा बना रहे, तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। जिसकी प्रशंसा ग्राम सभा सहित क्षेत्रीय लोग भी खुले मन से कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts