Amethi UP: स्टार्ट करते ही थाने के जनरेटर में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है आग लगने की वजह

रिपोर्ट रवि प्रकाश द्विवेदी अमेठी

जगदीशपुर/अमेठी। जिले के जगदीशपुर थाने में उस समय अपरा तफरी मच गई जब स्टार्ट करते ही अचानक एक बड़े जनरेटर में आग लग गई। मौके पर मौजूद सिपाहियों द्वारा तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ जिससे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

दरअसल यह पूरा मामला अमेठी के जगदीशपुर थाने का है जहां थाने में बिजली सप्लाई के लिए एक बड़ा जनरेटर सेल्फ स्टार्ट रखा गया था।आज शाम करीब 3:30 बजे बिजली न होने के कारण एक पुलिसकर्मी जनरेटर को स्टार्ट करने गया और जैसे ही उसने सेल्फ दबाया तभी अचानक।जनरेटर में आग लग गई और देखते ही देखते जनरेटर धू धू कर जलने लगा।

पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पास में ही स्थित फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।जिस जगह यह जनरेटर रखा गया था वहीं पास में ही सैकड़ो की संख्या में पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहन खड़े थे और पास में ही पुलिस कर्मियों के आवास भी बने है।

गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू का लिया गया जिससे की जान माल का नुकसान नहीं हुआ।आग लगने की वजह साथ सर्किट बताई जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts