धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बाराबंकी में वन दरोगा सतीश मिश्रा पर अवैध कटान का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सतीश मिश्रा हरे-भरे पेड़ों को कटवा रहे हैं और सूखे पेड़ों को काटने के लिए परमिट की मांग कर रहे हैं।
*आरोपों की जानकारी:
वन दरोगा सतीश मिश्रा पर आरोप है कि वे ठेकेदारों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर हरे-भरे पेड़ों को कटवा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने जिला वन अधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
विशेष घटना:
25 सितंबर 2025 को रहरा मऊ में मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद नासिर और मोहम्मद आसिफ की हरी-भरी बाग में 22 पेड़ कटवा दिए गए। इनमें 4 पेड़ कटहल के और बाकी आम के पेड़ थे। पेड़ों को जेसीबी द्वारा उखाड़ दिया गया और मौके पर अभी भी पड़े हैं।
कार्रवाई की मांग:
शिकायतकर्ता ने जिला वन अधिकारी से मांग की है कि वन दरोगा सतीश मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध कटान को रोका जाए। वन विभाग ने भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है ¹।
