जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली जनपद में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा । ताजा मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरई के रहने वाले दो भाई मोटरसाइकिल से रायबरेली से घर जा रहे थे रास्ते में कन्हैया पेट्रोल पंप के पास कटे पेड़ से टकरा गए जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । पास में मौजूद सचिन सिंह चौहान इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा सीएचसी जटुवा टप्पा पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरई के रहने वाले सूरज उम्र 22 पुत्र ननकऊ, जूनियर उम्र 25 पुत्र ननकऊ रायबरेली से मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे रास्ते में कन्हैया पेट्रोल पंप के पास वन विभाग की लापरवाही से कटे पेड़ से अचानक मोटरसाइकिल टकराने से गिर गए।
जिससे दोनों भाइयों के पैर टूट गए वहीं पास मौजूद चौहान ट्रेडर्स के मालिक सचिन सिंह चौहान ने घायलों को इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा सीएचसी जतुवा टप्पा पहुंचाया मौके पर तैनात सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर पैर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
