Raybareli UP: अपने ही घर की छत पर बनेगी बिजली : ’प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बनी लाभप्रद

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली 

रायबरेली: त्रिपुला चौराहा निकट यूको बैंक हनुमंत पुरम के सामने सलोनी इंटरप्राइजेज(ग्रामीण उज्ज्वल ज्योति का भव्य सुन्दरकाण्ड का पाठ के साथ भव्य शुभारंभ हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि माता प्रसाद मौर्या व शशिकांत शर्मा और भाजपा नेत्री अंजलि मौर्या ने अलग अलग जगह फीता काटकर किया गया उद्घाटन और जिसके प्रो० गौरव कुमार मौर्य व सुखराम मौर्य ने बताया।

भारत सरकार की ओर से हाल में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरूआत की गई है. ये घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की एक योजना है. इसको लेकर अभियान भी शुरू कर दिया गया है. इसका मकसद योजना के प्रति ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों में जागरूकता को बढ़ाना है. ये नयी योजना देश में एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी, ।

जो छत पर सोलर इलेक्ट्रिसिटी पैनल लगाने का विकल्प चुनेंगे. इस योजना के अंतर्गत छत पर लगे सोलर पैनल से ही बिजली उत्पन्न होगी. लोग इसका आसानी से उपयोग कर सकेंगे. इसका लक्ष्य देश में एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली देने का है. छत पर सौर बिजली इकाई यानी कि सोलर पैनल को स्थापित करने का विकल्प चुनने पर ये मुफ्त बिजली मिल पाएगी. इसके तहत हर महीने मकान मालिक 300 यूनिट मुफ्त बिजली पा सकेंगे.

*योजना से होगी लोगों की बचत*

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से एक साल में करीब 15 हजार से अधिक रुपये की बचत होने का अनुमान है. हर महीने 300 यूनिट तक की बिजली खपत वाले परिवार को 3 किलोवाट क्षमता वाली छत पर लगने वाली सौर ईकाई लगवानी होगी. इससे एक परिवार अपनी जरूरत की बिजली खुद ही पैदा कर सकेगी, हालांकि छूट सिर्फ 300 यूनिट तक के लिए ही होगी.

उसके बाद निर्धारित दर से बिजली का बिल देना होगा. अगर उपभोक्ताा हर महीने सिर्फ 300 यूनिट बिजली का ही उपयोग करता है तो वह अपने मासिक बिल पर 1,800 रुपये के आसपास बचा पाएगा. इस प्रक्रिया से लोगों की जेब को भी राहत मिलेगी. इसके अलावा अपनी बिजली की लागत को कम करने के बाद सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली को बेचा भी जा सकेगा.

सरकार भी दे रही छूट

इस पहल के अंतर्गत 2 और 3 किलोवाट क्षमता वाले सिस्टम के लिए सिस्टम की लागत पर तकरीबन 40% अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, 2 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम के लिए सौर इकाई की लागत की 60% राशि तक दी जा रही है. सब्सिडी पर 3 किलोवाट क्षमता की ही सीमा है. वर्तमान बेंचमार्क दरों के मुताबिक एक किलोवाट सिस्टम पर 30,000 रुपए, दो किलोवाट सिस्टम पर 60,000 रुपये और तीन किलोवाट सिस्टम या अधिक पर 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलने की बात बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक अगर कोई किश्त पर लगाना चाहेगा तो भी उपभोक्ता को बचत होगी. सोलर यूनिट के फाइनेंस के लिए इस्‍तेमाल किए गए लोन पर 610 रुपये की ईएमआई कटने के बाद भी बचत लगभग 1,265 रुपये प्रति माह या लगभग 15,000 रुपये सालाना की दर से होगी. वे परिवार जो लोन नहीं लेते हैं, वे थोड़ा ज्‍यादा पैसा बचा पाएंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts