जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
महराजगंज रायबरेली।शरद नवरात्रि पर कस्बे के शांति नगर में आयोजित द्वितीय कन्या एवं बाल भोज में 500 कन्याओ एवं बच्चो का पैर पखार माता रानी का प्रसाद खिलाया गया।मंगलवार को आयोजित कन्या भोज का आयोजन शांति नगर की सभासद ऊषा त्रिपाठी द्वारा हलवाई टोला में किया गया।
आयोजित भोज में वार्ड के लोगो द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभासद ऊषा त्रिपाठी, शक्ति रस्तोगी, गीता चौरसिया, शिल्पी साहू, माधुरी साहू द्वारा माँ जसवंत्री देवी को भोग लगा कर भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस दौरान सपत्नी अमित त्रिपाठी द्वारा कन्याओ के पैर पखार आशीर्वाद लिया गया। मौके पर माता रानी के जोरदार जयकारे से कन्या भोज की शुरुआत हुई ।
इस दौरान श्रृद्धालु भक्तो विनय श्रीवास्तव, विमलेश वैश्य, अनिल जायसवाल, सचिन त्रिपाठी, अमन गांधी, लकी चौरसिया, अजय वैश्य द्वारा कन्याओ को छोला चावल, खीर पूड़ी खिलाया गया वही जयकरन साहू द्वारा कन्याओ को फ्रूटी, सुभाष साहू द्वारा बिस्कुट, संदीप वैश्य व ज्ञानेंद्र साहू द्वारा कन्याओ को रुमाल व हेयर बैंड का वितरण किया गया।
मौके पर पूजा व शालिनी त्रिपाठी द्वारा दक्षिणा देकर पुन: अगली नवरात्रि कन्याओ को आने का आमंत्रण दिया। इस दौरान सभासद ऊषा त्रिपाठी ने कहा की अपनी सनातनी एवं भारतीय परम्पराओ को जीवित रखने एवं नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लगातार दूसरे वर्ष यह आयोजन किया गया जिसमे सभी के द्वारा सहयोग किया गया।
मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, सरदार फतेह सिंह, श्यामलाल वैश्य, पप्पू यज्ञसैनी, नितिन त्रिपाठी, सभासद विनीत वैश्य, बाबा अनशनकारी, विमल रस्तोगी, पवन साहू, सभासद कमलेश कुशमेस, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित सिंह, सोनू खान, राजा टेलर, सेबू खान, विजय हलवाई, रामचंद्र वैश्य,मुकेश मोदनवाल, अमित साहू, राजकुमार साहू, रामखेलावन धीमान, चिंटू धीमान, राकेश धीमान, नन्दकुमार वर्मा, कमलेश धीमान, आँशु त्रिपाठी, प्रिंकल सिंह, सुरेश कोटेदार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
