जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।महाराजगंज कस्बे के दानेश्वर धाम में बीती रात रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान सूर्पनखा लीला, मारीच लीला और सीताहरण लीला का प्रदर्शन हुआ, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।नवरात्रि के अवसर पर श्री दानेश्वर धाम नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
अयोध्या और कानपुर से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों ने इन लीलाओं का मंचन किया।इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा, प्रबंधक ज्ञान प्रकाश जायसवाल, अध्यक्ष राहुल वैश्य, उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, मातादीन पासी, श्याम प्रकाश वर्मा, संदीप वैश्य, अश्वनी सिंह, राजेश सोनी, पवन साहू, अमित कुमार जायसवाल, घनश्याम चौरसिया, राम चन्दर बाबू, जमुना प्रसाद, रवि सक्सेना, पंकज श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रताप सिंह,
ओम राजकुमार रस्तोगी, राम सजीवन पासी, मुकेश वैश्य, ज्ञानेंद्र साहू, विमलेश वैश्य, सचिन मौर्या, धीरज वर्मा, संतोष जायसवाल, अंकुर वैश्य, अर्जुन सोनी और बसंत लाल गुप्ता सहित नवदुर्गा पूजा समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
