जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।हरचंदपुर थाना क्षेत्र के न्यू नरेश होटल के नजदीक लज्जा पीठ उत्सवलान के पास 5 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने ट्रैक्टर ड्राइवर से पैसे लूटे और फिर मालिक के मौके पर पहुंचने पर हमलावरों ने धारदार हथियार व लोहे की राड से जमकर मारा पीटा जिसमें गौरव सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी पूरे लाखन सिंह मजरे बरगदहा थाना हरचंदपुर को गंभीर चोटें आई है।
राहगीरों व परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचन्दपुर लाया गया जहां पर हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया तो वही गम्भीर मात्रा में चोटहिल व गौरव सिंह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है तो वही चोटहिल के पिता शिवपूजन सिंह द्वारा 5 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ हरचंदपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी है ।
जिसमें कहा गया है कि हमलावरों ने मेरे बेटे को जमकर मारा पीटा और मरणासन्न हालत में छोड़ दिया तथा 2000 रुपये ड्राइवर से लूट लिए मेरे बेटे की सोने की चेन भी लूटकर फरार हो गए तथा चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तो वहीं हरचंदपुर पुलिस की लचर कार्य प्रणाली तथा बीती रात आठ बजे घटित हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
तो वहीं लिखित तहरीर मिलने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा क्या और बड़ी घटना का इंतजार कर रही है हरचंदपुर पुलिस न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक की साख को भट्टा लगा रही है हरचंदपुर कोतवाली पुलिस।
