जिलाधिकारी ने नकलविहीन व सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के दिए निर्देश।
अमेठी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 की सुचिता एवं शुचिता पूर्ण आयोजन हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र एवं सह-केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी,
जिसमें पहली पाली पूर्वाह्न 09:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 02:30 से 04:30 बजे तक होगी। जनपद में कुल 6240 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में प्रातः 8:00 बजे से 8:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 1:00 बजे से 1:45 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
डीएम ने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, अप्रोच मार्ग, स्वच्छता आदि की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट के गोपनीय बंडलों को निर्धारित समयानुसार ट्रेजरी के डबल लॉक से प्राप्त कर सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बंडलों के प्राप्ति से लेकर वितरण तक की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए ।
तथा परीक्षा प्रक्रिया की पूर्ण गोपनीयता बनाए रखी जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि परीक्षा की शुचिता भंग करने अथवा लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी, सभी उपजिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
